MP: इंदौर में दो नर्सें चढ़ी महामारी की भेंट, राज्य में अबतक 1587 मरीज हैं संक्रमित…

वैश्विक महामारी ने इस वक्त पूरे देश को घेर रखा है. कुल 20,000 से ज्यादा मरीज हो चुके हैं. बात करें मध्यप्रदेश की तो बुधवार तक कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 1587 पहुंच गई।  वायरस का प्रकोप 52 में से 28 जिलों तक पहुंच गया है। अब बुरहानपुर में भी इसने दस्तक दे दी है। राजधानी भोपाल में मंगलवार रात तक 18 नए केस मिले हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 303 पहुंच गई है। वहीं, इंदौर में कुल 923 मामले सामने आए हैं।

वायरस

मंगलवार रात तक अकेले इंदौर में ही 52 लोगों की मौत हो चुकी थी। भोपाल और उज्जैन में सात-सात जबकि देवास में पांच खरगोन में तीन और जबलपुर, मंदसौर, आगर मालवा और धार में एक-एक मरीज की जान गई है।

MP: शिवराज सरकार ने नगर निकाय चुनाव को एक साल आगे बढ़ाया, कमलनाथ सरकार है वजह…

इंदौर में दो नर्सों की मौत की खबर

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच इंदौर में दो नर्सों की मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर के एमवाय अस्पताल में पिछले 12 घंटे में दो नर्सों की मौत हुई है।

अस्पताल प्रबंधन ने दोनों की मौत की पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि दोनों में से एक नर्स कोरोना संदिग्ध थी जबकि दूसरी को दिल की बीमारी थी।

कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट इंदौर में डॉक्टरों को पिछले एक महीने में 50 फीसदी मरीज ऐसे मिले हैं जिनमें शुरुआत में कोरोना के आम लक्षण नहीं पाए गए। इस बात से चिंतित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 30 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर में लॉकडाउन खुलने के बाद ऐसे मरीजों से संभावित बड़े खतरे के प्रति सरकार को आगाह किया है।

श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने बुधवार को बताया कि मैं पिछले एक महीने के दौरान कोविड-19 के लगभग 550 मरीज देख चुका हूं। शुरुआत में इनमें से 275 मरीजों में इस महामारी के आम लक्षण नहीं दिखाई दिए थे।

 

LIVE TV