Movie review: वापस आ गया सबसे बड़ा समुद्री लुटेरा

Movie reviewफिल्म– ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: सालाजार रिवेंज’

रेटिंग– 3.5

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि– 2 घंटा 12 मिनट

स्टार कास्ट– जॉनी डेप, जेवियर ब्रैडमैन, ब्रेंटन थवाइट्स, काया स्कॉडेलारियो, केविन मैकनैली, जेफ्री रश

डायरेक्टर– जोआचिम रोनिंग और एस्पेन सैंडबर्ग

 

कहानी इस फिल्म में सभी मुख्य किरदार टॉइडेंट ऑफ पोसीडॉन’ की तलाश में दिखाई देते हैं। इसकी मदद से ही बुरी शक्तियों को हराया जा सकता है। जैक स्पैरो भी इसको ढूंढने के लिए निकलता है। टॉइडेंट को ढूंढने के लिए जैक हेनरी टर्नर और कैरिना स्मैश से हाथ मिला लेता है। उसके बाद जो कुछ होता है वो आपको एक अलग दुनिया में ले जाता है।

 

एक्टिंग– पिछले पार्टस की तरह इस बार भी फिल्म को जॉनी डेप ही अपने कमाल के अभिनय से आगे बढ़ाते नजर आते हैं। जॉनी ने एक बाऱ फिर से बहुत जानदार परफॉर्मेंस दी है। अगर हम जैक के अलावा बात करें तो हेनरी टर्नर और कैरिना स्मैश भी अपनी मौजूदगी को दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं।

 

डायरेक्शन–  डायरेक्‍शन बेहद उम्‍दा है। लेकिन कुछ जगहों पर दर्शक बोर हो जाते हैं। फिल्म के कुछ सीन्स को जरूरत से ज्यादा खींचा गया है जिसकी वजह से बोरियत होने लगती है।

 

म्यूजिक– फिल्म में पिछले भाग को मद्देनजर रखते हुए बैकग्राउंड म्यूजिक दिया गया है। कुछ जगहों पर म्यूजिक इतना शानदार है कि आपको मजा आ जाएगा।

 

देखें या नहीं– अगर आप जॉनी डेप के फैन हैं तो इस फिल्म को जरूर देंखें। इस फिल्म को एक बार तो बड़े पर्दे पर देखना बनता है।

 

LIVE TV