आज लॉन्च हो सकता है Moto Z3 Play, बाकी मोबाइल को देगा कांटे की टक्कर

नई दिल्लीः एक बार फिर मोटो अपना नया मोबाइल मार्केट में उतारने वाला है. Moto का अपकमिंग Z3 Play आज लॉन्च हो सकता है. इससे पहले भारत में  Moto G6 और Moto G6 Play लॉन्च हो चुके हैं.

मोटो

Moto Z3 Play के पिछले कुछ हफ्तों में कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं. लेकिन अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली हैं.

ऐसा माना जा रहा है ये लॉन्च हो चुके मोबाइल से बेहतर है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स हैं. Moto Z3 Play में हम मोटो मॉड सपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं.

मोटो ने ब्राजील में आज आयोजित होने जा रहे इवेंट का इनवाइट भेजा है. इस इवेंट में Moto Z3 Play भी अपनी झलकियां दिखा सकता है.

लीक हुई जानकारी के अनुसार, Moto Z3 Play एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा. इसमें काम करेगा स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर. पिछली इसके स्नैपड्रैगन 636 पर काम कर सकता है. साथ ही कंपनी Moto Z3 Play में फेस रिकग्निशन और सिनेमाग्राफ सपोर्ट दे सकती है.

तस्वीरों के मुताबिक, Moto Z3 Play में पतले बेज़ल, 18:9 डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर होने की भी चर्चा है. स्मार्टफोन के फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. मोटो मॉड सपोर्ट भी इसमें शामिल रहने की उम्मीद है. कुल मिलाकर Moto Z3 Play का डिज़ाइन मोटो जेड2 प्ले जैसा ही है.

 

LIVE TV