शानदार लुक और धाकड़ फीचर्स वाला मोटो एक्स4 लांच

मोटो एक्स4नई दिल्ली। लेनोवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला ने सोमवार को भारतीय बाजार में मोटो एक्स4 उतारा, जिसकी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है।

एप्पल आईफोन एक्स के फेस आईडी को 3डी मुखौटे ने दिया चकमा

यह डिवाइस सुपर ब्लैक और स्टर्लिग ब्लू रंगों में एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट और मोटो हब दुकानों पर पर उपलब्ध है।

इसमें 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो ‘दोहरे ऑटोफोकस पिक्सल’ तकनीक से लैस है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जिसमें कम रोशनी में तस्वीरें खींचने के लिए लो-लाइट मोड है।

यह एक ड्यूअल सिम फोन है, जो एंड्रायड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

गूगल ने लांच किए पिक्सल बड्स, फीचर्स ऐसे की जानकर उड़ जाएंगे होश

इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी एलटीपीएस आईपीएस डिस्प्ले है जिसका पिक्सल घनत्व 424 पीपीआई है तथा यह कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है।

कूलपैड यूज़र्स के लिए खुशखबरी, यहां खुला देश का दूसरा एक्सपीरिएंस सेंटर

यह डिवाइस ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 630 एसओसी चिपसेट से संचालित है, जिसकी एसओसी की क्लॉक दर 2.2 जीगाहट्र्ज है। इसके साथ 4 जीबी का रैम दिया गया है।

मोटो एक्स4 जल और धूल प्रतिरोधी भी है और इसे आईपी 68 प्रमाणीकरण मिला है। इसमें 3,000 एमएएच की नॉन-रिमूवल बैटरी लगी है, जिसके साथ 15 वॉट का ‘टर्बोपॉवर’ चार्जर दिया गया है।

LIVE TV