मोनालिसा के वीडियो ने फिर धड़काया फैंस का दिल, अदाओं से लूटा दिल

मुंबईः बिग बॉस कंटेस्टेंट और भोजपुरी फिल्मों की सुपर हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर से लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अपने अपकमिंग वेब सीरीज के लिए नहीं बल्कि मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ है.

 मोनालिसा

इस वीडियो में मोनालिसा की अदाएं किसी को भी पागल बना सकती है. ये वीडियो मोना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

बिग बॉस के सीजन 10 में धमाल मचाने के बाद वह सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं. घर से बाहर आने के बाद मोना ने अपने लुक पर काफी काम किया है.

मोना जल्द ही वेब सीरीज दुपुर ठाकुरपो 2 में नजर आने वाली हैं. इस वीडियो में मोना दीपिका पादुकोण को टक्कर देती नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ेंः गीता कपूर की बेटी ने चुपके से किया अंतिम संस्कार, नहीं लगने दी किसी को खबर

मोनालीसा ने दीपिका और रणवीर सिंह के गाने ‘लहू मुंह लग गया’ किया है. वैसे तो मोना ने ये वीडियो तीन महीने पहले पोस्ट किया था. लेकिन ये अब वायरल हो रहा है.

एक्टिंग के साथ मोना एक बहुत ही शानदार डांसर भी हैं. उनके डांस स्टेप और मूव्स देखकर कोई भी दीवाना बन सकता है. सोशल मीडिया पर मोनालिसा हमेशा एक्टिव रहती हैं.

अक्सर ही वह तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. मोना इन दिनों अपने नए शो के प्रमोशन में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

 

Madness in between the shoot! #GettingReady #ShootMode #BTS #musical.ly

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on Feb 26, 2018 at 5:31am PST

 

 

 

 

 

LIVE TV