ट्रोलर्स की लिस्ट में शामिल हुईं झुमा भौदी, मोनालिसा का भरोसा हुआ चकनाचूर

मुंबईः बिग बॉक्स कंटेस्टेंट और भोजपुरी की फेमस अदाकारा अंतरा बिश्वास उर्फ मोनालिसा ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं. मोनालिसा से पहले भी कई स्टार्स ट्रोल हो चुके हैं. अब मोनालिसा भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं.

मोनालिसा जल्द ही एक बंगाली वेब सीरीज ‘दुपुर ठाकुरपो सीजन 2’ में नजर आने वाली हैं. इस शो में वह 6 देवरों की भाभी बनेंगी. झुमा भौदी सेक्सी अवतार में नजर आएंगी.

वैसे तो मोनालिसा ने कई बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में फॉलोवर्स ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की है. लेकिन मोनालिसा की इस तस्वीर पर फॉलोवर्स ने उन्हें ट्रोल किया है, जिसकी उम्मीद शायद मोनालिसा को भी नहीं होगी. तस्वीर में मोनालिसा ने रेड मैक्सी गाउन पहना है.

यह भी पढ़ेंः नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस का खुलासा, कई बार कास्टिंग काउच का बनी शिकार

इस तस्वीर पर लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी जो मोनालिसा के पक्ष में उनका बचाव कर रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

हाल ही में मोनालिसा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जहां दूसरी एक्ट्रेसेस बिकिनी फोटो शेयर करने पर ट्रोल किया जाता है. वहीं फैन्स बोल्ड फोटोज की लिए उनकी सराहना करते हैं. यही वजह है कि वे कभी भी बोल्ड फोटोज शेयर करने से पहले सोचती तक नहीं.

लेकिन फॉलोवर्स ने उनका भरोसा चकनाचूर कर दिया है.

❤… #poser #look #loveit #bts #onset #dupurthakurpo

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on Apr 22, 2018 at 4:53am PDT

LIVE TV