दिवाली से ठीक पहले पीएम मोदी के खिलाफ फूटा बम, मिला चैलेंज- अगर दम है तो करें…
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी का निर्णय लिए हुए लगभग एक साल पूरा होने को आ रहा है लेकिन अभी भी इस फैसले के बाद शुरू हुआ आलोचना का दौर समाप्त नहीं हुआ है। हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा मोदी सरकार को घेरने के बाद अब दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन ने भी इस फैसले को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ जुबानी जंग शुरू कर दी है। हासन ने पीएम मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले का समर्थन करने पर अब माफी मांगी है।
हासन ने एक तमिल मैगजीन के लिए लेख लिखते हुए कहा है कि ‘मैं जल्दबाजी में नोटबंदी के फैसले का समर्थन करने के लिए माफी मांगता हूं।’ उनका कहना है कि जब यह फैसला लिया गया था तो मुझे लगा था कि इससे काले धन पर लगाम कसन में मदद मिलेगी इसलिए लोगों को इस फैसले का समर्थन करना चाहिए लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, मैं अपने लिए गए फैसले पर गलत साबित हुआ।
बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने दी गजब सलाह, पटाखों की जगह फोड़ो गुब्बारे
हासन का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा जब यह निर्णय लिया गया था तो मैने इसका समर्थन किया था। जिस पर मेरे कई मित्रों ने मेरी आलोचना की थी। क्योंकि उन्हें अर्थशास्त्र की समझ है लेकिन मैं सोचता था कि यह प्लान सही है और इसे पूरी तरह से लागू होने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन ज्यादातर लोगों को अपने खिलाफ होता देख मुझे भी अपने फैसले पर संदेह हुआ।
अब होगा शौचालय का ‘नामकरण’, तैयारी में मोदी सरकार
कमल हासन ने पीएम मोदी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर वह अपने द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर माफी मांगते हैं तो मैं उन्हें सल्यूट करुंगा। क्योंकि एक अच्छा नेता वही होता है जो अपनी गलतियों के लिए पूरे देश के सामने माफी मांगे। बता दें कि हासन ने नोटबंदी के समय पीएम मोदी के इस फैसले को लेकर उन्हें सल्यूट करते हुए प्रशंसा की थी।