बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने दी गजब सलाह, पटाखों की जगह फोड़ो गुब्बारे

बिहार के पूर्व मंत्रीपटना| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने बुधवार को लोगों को अनूठी सलाह देते हुए कहा कि दिवाली पर पटाखा फोड़ने से अच्छा है, बैलून फुलाइए और उसको फोड़िए। तेजप्रताप ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, “पटाखे छोड़ने से प्रदूषण फैलता है। हम सभी को पर्यावरण के विषय में सोचना चाहिए।”

तमिलनाडु ने पारंपरिक उत्साह के साथ मनाई दिवाली

उन्होंने कहा, “पटाखा फोड़ने से तो प्रदूषण होता है। पटाखा फोड़ने से अच्छा क्या है, जानते हैं? पटाखा फोड़ने से अच्छा है बैलून फुलाइए और उसको फोड़िए। ऐसा करने से प्रदूषण भी नहीं फैलेगा।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पटना में भी कम ही स्थानों पर पटाखे बेचे जा रहे हैं।

अब होगा शौचालय का ‘नामकरण’, तैयारी में मोदी सरकार

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को यह भी सलाह दी की कि दिवाली के मौके पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा करें, जिससे देश में शांति बनी रहेगी और मन भी शांत रहेगा।

उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्व पर राजनीति छोड़कर सभी को खुशियां बांटनी चाहिए।

LIVE TV