प्रदेश सरकार के कामों के बल पर 2019 में बजेगा मोदी का डंका

रिपोर्ट- अनुराग पाल

रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज गया है और भाजपा नेताओं ने मोदी सरकार की कामयाबियों के बल पर चुनावी वैतरणी पार करने का दावा करना शुरू कर दिया है। दरअसल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव अरोरा के कार्यालय पर रुद्रपुर पहुंचे थे।

RAMTIRATH SINGH

उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें बूथ स्तर पर जाकर पार्टी को मजबूत करने की बात कही,कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए रावत ने 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी के दम पर मिली जीत को देश भर में दोबारा से दोहराने का दावा किया।

रावत की मानें तो 2014 में 56% वोट प्रतिशत पाकर पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला था और अब मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच में रखकर मिशन 2019 फतेह करने का उन्होंने भरोसा जताया।

यह भी पढ़े: योगी जी से सफाईगिरी का सम्मान लेकर अखिलेश यादव के रास्ते पर चला अधिकारी

प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार के डेढ़ साल के कार्य को भी उन्होंने चुनावी नैया पार लगाने के लिए खासा अहम बताया, अब देखना यह है कि तीरथ रावत के दावों को जनता ठुकराती है या फिर एक बार फिर से मोदी के नाम पर 2019 के आम चुनावों में ईवीएम मशीन का बटन दबा देगी।

LIVE TV