आपके फोन में भी है बार-बार हैंग होने की बीमारी, इन 5 तरीकों से पाइए छुटकारा

स्मार्टफोन का बार-बार हैंग होना और स्लो चलना आम समस्या हो गई है. फोन चाहे नया हो या पुराना कुछ दिनों में स्लो चलने ही लगता है. ऐसे में हमारी समझ में नहीं आता की क्या करें और किस वजह से यह समस्या आ रही है. तो आइये जानते हैं इस समस्या को दूर करने के तरीके.

स्मार्टफोन

  1. अपने स्मार्टफोन से अनयूज्ड ऐप्स को फौरन अनइंस्टॉल और डिसेबल कर दें.

 

  1. कैच डेटा को क्लियर करने पर फोन तेज चलने लगता है. इसके अलावा कैच डेटा काफी स्पेस भी खाता है.

यह भी पढ़ें : जिवी मोबाइल्स ने दी बड़ी खुशखबरी, लांच किया देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

  1. अपने स्मार्टफोन में हमेशा फेसबुक लाइट ऐप चलाएं. दरअसल, फेसबुक लाइट से ना केवल डेटा बचता है बल्कि फोन की रफ्तार भी धीमी नहीं होती है. इसके अलावा स्लो इंटरनेट होने पर एंड्रॉयड फोन में फेसबुक चलाने में दिक्कत भी आती है.

 

  1. इंटरनेट यूज के वक्त अगर साइट स्लो खुल रही है तो अपने ब्राउजर में जाकर इमेज को डिसेबल कर दें. ऐसे करने से साइट फास्ट ऑपन होगी और इमेज नहीं दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें : ट्विटर का बड़ा ऐलान, बंद होगा मैक एप का सपोर्ट

  1. एंड्रायड के लिए ओपेरा मैक्स उपयोगी ब्राउजर है. इसमें डेटा यूसेज पर कंट्रोल मिलने के साथ ही डेटा स्पीड भी तेज रहती है.
LIVE TV