ट्विटर का बड़ा ऐलान, बंद होगा मैक एप का सपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर का कहना है कि वह समर्पित डेस्कटॉप मैक एप्लिकेशन का समर्थन समाप्त कर रहा है तथा उसने इसे वेब और एप्पल के एप स्टोर से हटा दिया है। ट्विटरस्पोर्ट खाते से किए गए एक ट्वीट में कहा गया, “हम एक वृहत ट्विटर अनुभव प्रदान करने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो सभी प्लेटफार्मो के लिए हो। इसलिए आज ट्विटर फॉर मैक एप डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा।”

ट्विटर का
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने कहा कि ट्विटर फॉर मैक का सपोर्ट भी 30 दिनों में बंद कर दिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि यूजर्स को अब इस वेबसाइट का प्रयोग करने या इसकी सेवाओं को हासिल करने के लिए ट्वीटडेक जैसे थर्ड-पार्टी एप्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें :-लांच हुई दुनिया की सबसे फ़ास्ट साइकिल, कीमत और स्पीड दोनों हैरान करने वाले

द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया, “ट्विटर एक बार फिर मैक एप के लिए समय पर अपनी सेवाओं के नवीनतम फीचर्स को मुहैया कराने में नाकाम रहा था। कंपनी को मैक एप में ‘मोमेंट्स’ फीचर लाने में सात महीने से भी ज्यादा का वक्त लगा था, जिसे मैक ग्राहकों के लिए 2015 के अक्टूबर में लांच किया गया था।”

LIVE TV