विधायक के ऐलान से भूचाल, अल्लाह और भगवान राम के बीच अगला चुनाव!

बंतवाल सीटबेंगलुरू: कर्नाटक में आगामी चुनाव से पहले बंतवाल सीट हिंदू स्वाभिमान का सवाल बन गई है. बंतवाल सीट से विधायक और मंत्री रामनाथ राय ने अपनी जीत का श्रेय अल्लाह और मुसलमानों को दिया था जिसके बाद करकाला सीट के विधायक सुनील कुमार ने इसे हिन्दुओं के स्वाभिमान पर चोट बताया है.

बंतवाल सीट पर घमासान

काल्लाडका में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए सुनील कुमार ने कहा कि यह चुनाव हिंदू स्वाभिमान का सवाल है. एक विधायक जो किसी सीट से छह बार चुना गया उसने कहा है कि वह अल्लाह के आशीर्वाद से जीता. मैं इसे जान कर आश्चर्य में हूं. इस बार इस सीट पर चुनाव अल्लाह और भगवान राम के बीच होगा.

यह भी पढ़ें : कोयला आयात में 487 करोड़ रुपए का घोटाला, सीबीआई ने दर्ज किया मामला

इससे पहले बंतवाल सीट से विधायक और मंत्री रामनाथ राय ने कहा था कि बंतवाल से अगर मुझे छह बार विधायक बनने का अवसर मिला तो यह अल्लाह और मुसलमानों के धर्मनिरपेक्ष रूख की वजह से संभव हुआ.

यह भी पढ़ें : धागा नहीं लकड़ी से बनी जैकेट पहनेंगे पीएम मोदी, नाम होगा ‘नमोवस्त्र’

हालांकि इस भाषण के बाद सुनील कुमार के खिलाफ करकाला पुलिस स्‍टेशन में आईपीसी की धारा 153(a) और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस बात को लेकर राजनीति भी काफी गर्म हो गई है. कांग्रेस के सचिव मधु यक्षी गौड़ भाजपा पर सांप्रदायिक आधार पर लोगों को भड़काने और बांटने का आरोप लगाया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि भाजपा के इस बहकावे में बिलकुल भी न आएं.

LIVE TV