धागा नहीं लकड़ी से बनी जैकेट पहनेंगे पीएम मोदी, नाम होगा ‘नमोवस्त्र’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण और वेशभूषा के लिए हमेशा से ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस बार पीएम मोदी को केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ऐसी जैकेट गिफ्ट करेंगे जो नॉर्मल कपड़ो से नहीं बल्कि चीड़ के पेड़ के रेशे से बनी होगी।

जैकेटखबरों के अनुसार, इस जैकेट का नाम ‘नमोवस्त्र’ दिया गया है। इस पर अजय टम्टा का कहना है कि हमने साल भर पहले ही चीड़ की लकड़ी के रेशे को निकालना शुरू किया है। जिससे अब कपड़े बनाए जाएंगे। इन रेशों को फैब्रिक के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, अभी इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-20 साल पहले विश्व आर्थिक मंच पर भारत था सबसे भ्रष्ट देश : एच.डी. देवगौड़ा

एक इंटरव्यू में कंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि अब कपड़े से ‘नमोनम:’ नाम की जैकेट तैयार की जा रही है। इस मामले पर उत्तराखंड सरकार में मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह साबित हो गया है कि उसका इस्तेमाल कपड़ा बनाने के लिए भी किया जा सकता है।

महाराज के अनुसार उत्तराखंड के पहाड़ों के लिए वह एक बड़े कपड़ा उद्योग को विकसित कर सकता है, जो भविष्य में पलायन को रोकने में भी वरदान साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें-भाजपा-आरएसएस पर ओवैसी का बड़ा हमला, किया ‘हिंदू विचारधारा’ के खिलाफ जंग का आह्वान

आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य का अधिकतर हिस्सा जंगल का है। राज्य में करीब 16 फीसदी हिस्से में चीड़ के ही जंगल पाए जाते हैं।

LIVE TV