
नई दिल्ली: मिथुन चक्रवर्ती के फैंस के लिए बुरी खबर है. मिथुन की बीते कई सालों से तबीयत खराब चल रही है, जिसकी वजह से वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं. कुछ महीनों बाद तबीयत ठीक होने के बाद वह डीआईडी के मंच पर नजर आए. लेकिन फिर से मिथुन की हालत बिगड़ गई है.
तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें दिल्ली में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है.
खबरों के मुताबिक, मिथुन की पीठ में दर्द होने के कारण एडमिट कराया गया है. वे कुछ समय पहले ठीक होकर वापस काम पर लौट आए थे. लेकिन उनका दर्द फिर शुरू हो गया.
इस बीमारी की वजह से मिथुन एक साल तक अपने ऊटी वाले घर में भी रहे. वे इलाज के लिए लॉस एंजेलिस भी गए थे और स्वस्थ होने के बाद मुंबई लौट आए थे. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ होने में समय लग सकता है.
यह भी पढ़ेंः धक-धक गर्ल का आज है जन्मदिन, खट्टी-मीठी यादों से भरा है फिल्मी सफर
ये दर्द उन्हें एक चोट की वजह से है. यह चोट उन्हें साल 2009 में फिल्म ‘लक’ की शूटिंग के दौरान एक स्टंट फिल्माते वक्त लगी थी. इस सीन में उन्हें चॉपर से कूदना था. लेकिन गलत टाइमिंग की वजह से वह नीचे गिर गए.
करियर की बात करें तो मिथुन की इस साल हिंदी, तमिल, बंगाली मिलाकर उनकी 6 फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इन फिल्मों के नाम जोल जोंगोल (बंगाली), दि विलेन (कन्नड़), गहर (हिंदी), जीनियस (हिंदी), गोलमाल (बंगाली), दि ताशकंत फाइल्स (हिंदी) हैं.
मिथुन ने अपनी सेहत के कारण राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था.