मिर्ज़ापुर: परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने लगाईं फांसी, मचा कोहराम

हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की हाईस्कूल की छात्रा मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने पर फेल हो गई। परिणाम देख कर छात्रा ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिर्जापुर में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी हाईस्कूल की छात्रा ने परीक्षा में फेल होने पर घर के अंदर फांसी लगा ली। परिजन निजी साधन से आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां चिकित्सक ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि छात्रा की हाईस्कूल में फेल होने के कारण हार्ट अटैक से मौत हो गई है। छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। चिकित्सक अभिषेक जायसवाल का कहना है कि फांसी लगाने से छात्रा की मौत हुई है। परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे, जहां उसकी मौत हो गई थी।

परिजनों ने मौत के बाद शव को लेकर घर जाने का फैसला किया। चिकित्सक के बयान के बावजूद परिजन ये दावा कर रहे हैं की छात्रा की मौत परीक्षा परिणाम में असफलता के बाद आए हार्ट अटैक से हुई है।

LIVE TV