बकरीद से पहले मंडियों की बदहाली देख कारोबारी और किसानों ने प्रशासन पर बोला हमला

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ। बक़रीद का चाँद होते ही राजधानी लखनऊ में बकरीद के त्योहार पर कुर्बानी के जानवरो को बेचने की ख़ातिर  कारोबारी ने अपने जानवरों को मंडियो में दूर दराज़ से लेकर आना शुरू कर दिया है लेकिन बारिश के चलते मंडियो में कोई भी इंतज़ाम न होने की वजह से कारोबारी और किसान नाराज़ है। जानवर के कारोबारियों का कहना है की बारिश में जानवर भीग कर बीमार हुए जा रहे जिस्से उनको इस कारोबार में नुक़सान का सामना करना पड़ रहा है।

BAKRID

कुर्बानी का त्यौहार बक़रीद में अब कुछ ही दिन बचे है जिसमें बड़े पैमाने पर मुसलमान अल्लाह की राह में जानवर की कुर्बानी देते है जिसका पूरे देश मे बड़ा कारोबार होता है। बक़रीद नज़दीक आते ही दूर दराज़ से किसान और जानवर के कारोबारी अपने जानवरों को बेचने शहर आते है जिससे उनको अच्छा मुनाफा भी होता है।

इस बारिश में जिला प्रशासन ने बकरा मंडियो में बरसात से बचने के कोई भी बंदोबस्त नही किये है जिसकी वजह से कारोबारी परेशान नज़र आ रहे है इन जानवर के कारोबारीयों का कहना है की बरसात के मौसम में पानी से बचने के मंडी में कोई इन्तज़ाम नहीं है जिसकी वजह से उनको कारोबार करने में दिक्क़ते पेश आ रही है क्योंकि बारिश में जानवर लगातार भीगने पर बीमार हुए जा रहे है जिसकी वजह से उनको नुक़सान हो रहा है लेकिन तब भी उनसे हर जानवर बेचने पर 60 रुपये से 80 रुपये तक पैसे लिए जा रहे है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नही है।

यह भी पढ़े: डॉक्टर का जुर्म ‘बलात्कार, ब्लैकमेल, धोखा, जान से मारने की धमकी’

इन कारोबारियो की मांग है की मंडियो में अगर तिरपाल वगैरह के इन्तज़ाम होते तो उनको इन दिक्कतों और नुक़सान का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही शहर भर से आने वाले खरीदार भी अव्यवस्थाओं के चलते नाराज़ नज़र आये।

LIVE TV