मंत्री रेखा आर्य ने किया ऐसा काम, जिसे सुनकर अमित शाह ने कहा ‘शाबाश’

रिपोर्ट- सुरेंद्र ढाका

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बीजेपी के लिए एक बड़ा काम कर दिया है काम ऐसा की खुद पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह रेखा आर्या की तारीफ करते नहीं थक रहे है। दरअसल जिस तीन तलाक  के मुद्दे को लेकर बीते दिनों पीएम मोदी ने मास्टर कार्ड खेल कर मुस्लिम महिलाओं का दिल जीता था उस कड़ी में रेखा आर्य ने पीएम ये इस मिशन को बल देने का काम किया है रेखा आर्य के माध्यम से तीन तलाक से चर्चा में आयी सायरा बानो और निदा खान जल्द ही बीजेपी में शामिल होने जा रही है।

रेखा आर्य

सांप्रदायिक मुद्दे पर मजबूत माने जाने वाली इस देश  की बीजेपी पार्टी उत्तराखंड के रास्ते एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेलने की तैयारी में है बीते दिनों तीन तलाक पर अपनी आवाज को बुलंद करने वाली महिला निदा खान और सायरा बानो ने उत्तराखंड की महिला बाल कल्याण राज्य मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात की है|

बताया जा रहा है की ये मुलाकात इतनी जल्दी और सीक्रेट हुई की राज्य भाजपा के नेता को भी इसकी भनक नहीं लगी या ये कहे की भनक लगने नहीं दी। लगभग 30 मिनट की ये मुलाकात भले ही बहुत छोटी थी लेकिन इसके मायने बहुत बड़े है और 2019 के सियासी संग्राम होते-होते ये छोटी मुलाकात किसी बड़े अंजाम पर बीजेपी को पंहुचा सकती है। उत्तराखंड महिला बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य के ससुराल बरेली से आने वाली निदा खान और उधमसिंह नगर की सायरा बानो ने रेखा आर्य से देर रात मुलाकात की और जल्द ही दोनो बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेंगी।

यह भी पढ़े: कर्मचारियों ने अधिकारियों को नहीं बल्कि मां नयना देवी को सौंपा अपनी मांगों का ज्ञापन

इस मुलाकात और बीजेपी में शामिल होने के सियासी मायने इस लिए भी अहम हैं क्योंकि ये वहीं निदा खान और सायरा बानो है जिनकी गुहार पर तीन तलाक जैसे ज्वलंत मुद्दे पर मोदी सरकार ने इस पर राहत देते हुए कानून बनाया तो वहीं 2019 भी निदा खान और सायरा बानो के जरिए मुस्लिम वोटरों को लुभाने में लग गए है।

LIVE TV