भारत के इस गांव के कुत्ते भी हैं करोड़पति!
नई दिल्ली: आप सब ने ‘एंटरटेनमेंट’ मूवी तो देखी ही होगी ठीक उसी तरह ही गुजरात के मेहसाणा जिले के पंचोत गांव में कुत्ते बड़ी ही शान और शौकत के साथ रह रहे हैं. यह कुत्ते भी करोड़ो के मालिक है. चौंकिए नहीं, यह सच है.
गुजरात के मेहसाणा में हैं करोड़पति कुत्ते
ख़बरों के मुताबिक़, पंचोत गांव में कुत्तों के कल्याण के लिए एक संस्था ‘मध नी पती कुतरिया’ बनाई गई है. इस संस्था में करीब 70 कुत्ते रहते हैं जो इस संस्था की देखरेख में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें : अब बस…. शालीनता से होंगी शादियां!
इस संस्था के पास 21 बीघा जमीन है, जिसकी कीमत मेहसाणा बाईपास के पास होने की वजह से दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जमीन का रेट 3.5 करोड़ रुपये प्रति बीघा पहुंच गया है.
इस तरह आज की तारीख में संस्था की 21 बीघा जमीन की कीमत 70 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये संस्था सिर्फ कुत्तों के लिए है और इसकी हर चीज पर सिर्फ उन्हीं का अधिकार है. इस तरह देखें तो संस्था में रहने वाले हर एक कुत्ते के हिस्से 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति आती है.