भारत में बहुत जल्द लांच होगी MG Hector, लीक हुईं तस्वीरें

नई दिल्ली। MG Hector SUV को भारत कंपनी को इसी साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। हाल ही में रेडी मॉडल की तस्वीरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि बता दें, इस विशेष उत्पादन MG Hector को लंदन में स्पॉट किया गया है और यह ब्रांड नेमप्लेट वाली SUV स्पेशल शोकेस या फिर एक TVC शूट के लिए प्रतीत होती है।

तस्वीरों के हिसाब से कहा जाए तो MG Hector आगामी एसयूवी के टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट पूरी तरह से तैयार है और सभी प्रीमियम एक्सटीरियर फीचर्स जैसे- क्रोम एलिमेंट्स, LED हेडलैंप्स, LED डेटाइम रनिंग लैंप, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील और LED टेललैंप दिए गए हैं।

इसके अलावा ज्यादातर एक्सटीरियर एलिमेंट्स हम पहले ही टीजर इमेज और स्पाई शॉट के जरिए देख चुके हैं। हालांकि, नई तस्वीरों में हमें यह बड़ी SUV लगी है, जिसमें फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, सिल्वर रूफ रेल्स, व्हील आर्क्स के लिए ब्लैक क्लैडिंग्स और साइड स्कर्ट्स दिए गए हैं। फ्रंट और रियर बंपर दोनों बड़े सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ आते हैं। इसके अलावा इसमें हमें रियर स्पॉयलर, शार्क-फिन एंटेना और एक रियर विंडशील्ड वाइपर देखने को मिलता है। अपकमिंग MG Hector की लंबाई 4655 mm, चौड़ाई 1835 mm और ऊंचाई 1760 mm है।

ऐसा कहा जा रहा है कि इस एसयूवी में प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स जैसे पावर एडजस्टेबल सीट्स, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा इस एसयूवी में पैनोरामिक सनरूफ भी दिया जा सकता है जो कि कंपनी के मुताबिक इस सेगमेंट में बड़ा होगा।

प्रधानमंत्री मोदी चौकीदार तो हार्दिक पटेल बेरोजगार, देखिए क्यों हुआ ऐसा…

उम्मीद की जा रही है कि इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स में नई MG Hector पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन्स – 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और एक 2.0 लीटर डीजल मोटर के साथ आएगी। डीजल इंजन Fiat-sourced ऑयल बर्नर हो सकता है जो जीप कंपास में देखने को मिलता है। ट्रांसमिशन विकल्प के तौर पर मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑप्शन दिए जाएंगे।

LIVE TV