मेक्सिको : राजमार्ग पर तीन वाहन आपस में टकराए, 10 लोगों की मौत
मेक्सिको सिटी| मेक्सिको के गुरेरो राज्य में एक राजमार्ग पर तीन वाहन आपस में टकरा गए और उनमें आग लग गई। हादसे के कारण एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित कुल 10 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नागरिक सुरक्षा सचिव ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार मध्य रात्रि के ठीक पहले एकापुल्को और इक्सातापा-जियुआतनेजोबीच रिजॉर्ट को जोड़ने वाले राजमार्ग पर दो एसयूवी गाड़ियों और एक मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई।
जम्मू एवं कश्मीर : सीआरपीएफ शिविर पर आतंकी हमला, 3 जवान घायल
दुर्घटना में पांच पर्यटक और उनके वाहन चालक और उसके सहयोगी की भी मौत हो गई। परिवार के साथ यात्रा कर रहे 18 और आठ साल की उम्र के दो लड़के दुर्घटना में बच गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाचारपत्र एक्सेलसियर के मुताबिक, परिवार अतोयाक डी अल्वारेज जा रहा था और जब दुर्घटना हुई उस समय वे अपनी मंजिल पर महज 15 मिनट में पहुंचने वाले थे।
DGP सुलखान सिंह आज होंगे रिटायर, सीएम योगी का ये ‘शेर’ संभालेगा कमान!
अन्य मृतकों में दूसरे एसयूवी वाहन का 76 वर्षीय चालक और मोटरसाइकिल पर सवार दो पुरुष हैं। तीनों तेकपन डी गेलेआना के रहने वाले थे, जहां दुर्घटना घटित हुई।
अधिकारी दुर्घटना के कारण का पता लगा रहे हैं।