मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया ने की चेकबुक डॉटकॉम के साथ साझेदारी

नई दिल्ली थोक कारोबार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मेट्रो कैश एंड कैरी ने सोमवार को टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप चेकबुकडॉटकॉम के साथ एक विशेष साझेदारी की घोषणा की।

चेकबुकडॉटकॉम

कंपनी ने कहा कि इससे देशभर में मेट्रो के 25 होलसेल स्टोर्स में 30 लाख से अधिक ग्राहकों को चेकबुकडॉटकॉम के वित्तीय उत्पादों एवं समाधानों की पेशकश की जाएगी।

कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘चैम्पियंस फॉर इंडिपेंडेंट बिजनेस’ बनने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप मेट्रो ने मेट्रो इकोसिस्टम में सभी लघु एवं मध्यम आकार के एन्टरप्राइजेज (एसएमई) को समग्र वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने के लिए चेकबुक डॉटकॉम के साथ गठबंधन किया है।

यह पहल एसएमई को बेहतर दरों, न्यूनतम फीस एवं क्रेडिट एवं डेबिट कार्डस पर अधिक कैशबैक की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ बेहतर ग्राहक सेवा उपलब्ध कराएगी।

मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के एमडी एवं सीईओ अरविंद मेदिरत्ता ने कहा, “मेट्रो में हम अपने एसएमई एवं किराना वैल्यू चेन को शानदार मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चेकबुकडॉटकॉम के साथ हमारी साझेदारी से 30 लाख ग्राहकों को एक व्यापक वित्तीय बाजार उपलब्ध होगा।

हम एसएमई को सर्वश्रेष्ठ तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं ताकि उनके व्यावसायिक परिचालनों की दक्षता को बढ़ाया जा सके। यह साझेदारी ‘चैम्पियंस फॉर इंडिपेंडेंट बिजनेस’ बनने के हमारे मिशन के अनुरूप है।”

LIVE TV