Merry Christmas 2020 : क्रिसमस ट्री को ऐसे सजाये, कि लोग देखते रह जायें

क्रिसमस ट्री सजाते वक्त लाइट्स का ख़ास ख्याल रखें.

छोटे क्रिसमस ट्री की सजावट के लिए, छोटी लाइट्स वाले बल्ब्स का चुनाव करें

क्रिसमस का त्यौहार हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाया जाता हैं, क्रिसमस, इसाई धर्म का मुख्य त्योहार है. लोग इसे काफी धूमधाम और जोर-शोर से मनाते हैं. इस मौके पर लोग अपने घर में क्रिसमस ट्री से सजाते हैं. लेकिन कई बार लोग बहुत ही जल्दबाजी में क्रिसमस ट्री सजाते हैं जिस वजह से ट्री कम आकर्षक लगता है. आइए जानते हैं क्रिसमस ट्री सजाने के कुछ ख़ास टिप्स…

  • क्रिसमस ट्री की सजावट करते समय ध्यान रखें कि जितनी घनी पेड़ की शाखाएं होंगी पेड़ को सजाने के लिए उतनी ही ज्यादा लाइट्स की जरूरत पड़ेगी।
  • आप अपने पेड़ को कमरे में किस जगह सजाना चाहते हैं और प्लग सॉकेट से ये कितना दूर है. ताकि लाइट्स को कनेक्ट करने में दिक्कत न हो।
  • जिस कमरे में भी क्रिसमस ट्री की सजावट की है वहां इसे दीवार से सटाकर न रखें इसे दीवार से थोड़ा दूर रखें ताकि इसके चारों तरफ आप घूम सकें ताकि इसकी सजावट करते समय आपको परेशानी न हो।
  • क्रिसमस ट्री सजाते वक्त लाइट्स का ख़ास ख्याल रखें. सफ़ेद जगमगाती लाइट्स थोड़ी ठण्ड का एहसास कराती हैं वहीं हलकी सफ़ेद लाइट्स काफी पारंपरिक लगती हैं और एक नर्म और सुखद प्रभाव पैदा करती है. सजावट से पहले आपको क्रिसमस ट्री की चौड़ाई और ऊंचाई पर भी गौर करने की जरूरत होती है।
  • छोटे क्रिसमस ट्री की सजावट के लिए, छोटी लाइट्स वाले बल्ब्स का चुनाव करें जोकि शाखाओं पर देखने में सुन्दर लगें. वहीं किसी 6 फीट से बड़े क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए बड़े बल्बों का चुनाव करें।
LIVE TV