MERRY CHRISTMAS 2020: इस क्रिसमस को करिये कुछ अलग तरीके से सेलिब्रेट,जिससे मिलेगी दुगनी खुशी

25 दिसंबर यानी क्रिसमस का दिन देश के लिए खास होता है, इसी दिन प्रभु यीशु का जन्मदिन का हुआ था,उनके जन्मदिन के बाद यह दिन उनके जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है. इस त्यौहार के दिन हर साल हर साल सेंटा क्लॉज आते है और बच्चों को उपहार के तौर पर कुछ न कुछ दे जाते हैं.यही वजह हैं की बच्चे हर साल सेंटा क्लॉस का इंतजार करते रहते है,भारत देश की यह खास खासियत हैं की त्यौहार कोई भी हो,लेकिन त्यौहार के बहाने ही गरीब असहाय लोगो की मदद की जाती हैं,अगर आप भी इस त्यौहार को कुछ अलग तरिके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं,त्यौहार की मदद से गरीब व असहाय लोगो की मदद करना हैं तो आप ये आईडिया ले सकते हैं।

गरीब परिवार की मदद करके बनाये दिन को खास

इस त्यौहार पर आप अपने घर के आसपास के उन गरीब परिवारों की मदद करके इस त्यौहार को खास बना सकते है,जिनके पास इतने साधन न हो की वह इस ख़ुशी को सेलिब्रेट कर सके,गरीब परिवार के पास अक्सर इतने पैसे और साधन नहीं होते हैं की वह किसी भी त्यौहार को अच्छे से सेलिब्रेट कर सके. ऐसे आप उनकी मदद करके उनके त्यौहार को खास बना सकते हैं।

असहाय गरीब बच्चो के बने सेंटा क्लॉज

क्रिसमस पर आप उन बच्चो को शामिल कर सकते हैं जो किसी सेल्टेर होम में रह हैं हो या किसी किसी गरीब कॉलोनी में रह कर अपना गुजर बसर करते हैं,ऐसे में आप के द्वारा दिया गया प्यार व साथ उन बच्चो को पुरे साल तक याद रहेगा,और इसी बहाने आप उन बच्चों के चेहरे पर दुगनी खुशी देख पाएंगे।

भंडारे के बहाने बनाये त्यौहार को ख़ास

आप इस त्यौहार को उस गरीब बस्ती के लोगों के आसपास भंडारे का आयोजन कर सकते हैं जिन परिवार के पास दो वक्त की रोटी पाना नसीब नहीं होता हैं ,ऐसे करके आओ उन्हें दो वक्त की रोटी खिला सकते हैं.

इस क्रिसमस पर बच्चों को दे कुछ अलग

हर साल क्रिसमस के त्यौहार पर सेंटा क्लॉज आते हैं और बच्‍चों को उपहार देते हैं. यही वजह है कि साल भर बच्‍चे सेंटा क्‍लॉज का इंतेजार करते हैं.कोरोना काल के इस माहौल में आप बच्चों को चॉकलेट टॉफी के अलावा भी बहुत से उपहार दे सकते हैं।

LIVE TV