राजस्थान में हो रही है ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान की शूटिंग, जानिए किले की खास बातें

राजस्थान के मेहरानगढ़ किले में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इन दिनों इस किले में आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान की शूटिंग हो रही है. कुछ दिनों पहले ही इस किले में कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग हुई थी. मेहरानगढ़ किले की खास बातें जानकर हैरानगी लाजमी है.

मेहरानगढ़ किले

यहां फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘आवारापन’ सहित अन्य फिल्मों की शूटिंग हुई है. हॉलीवुड फिल्म ‘द डार्क नाइट राइजेस’ की शूटिंग भी हो चुकी है.

राजस्थान का मेहरानगढ़ किला लगभग 500 साल पुराना है. इस किले की चोटी से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सीमा नजर आती है.

जोधपुर के शासक राव जोधा ने 12 नई, 1459 को इस किले की नींव रखी थी. बाद में महाराज जसवंत सिंह ने इसे 1638-78 में पूरा किया था.

1965 में भारत-पाक के युद्ध में सबसे पहले मेहरानगढ़ के किले को टारगेट किया गया था. लेकिन ऐसा माना जाता है कि माता की कृपा से यहां किसी को भी हानि नहीं पहुंची थी.

इस किले की दीवार 10 किलोमीटर एरिया में फैली हुई हैं. इनकी ऊंचाई 20 से 120 फुट और चौड़ाई 12 से 70 फुट तक है. इसके चारों और करीब 7 दुर्ग और किले में चार गेट हैं.

जय पोल (विजय का द्वार)- इसका निर्माण महाराजा मान सिंह ने 1806 में जयपुर और बीकानेर युद्ध में मिली जीत की खुशी में कराया था.

फतेह पोल- इसका निर्माण 1707 में मुगलों पर मिली जीत खुशी में किया गया.

डेढ़ कंग्र पोल- आज भी तोपों से की जाने वाली बमबारी का डर लगा रहता है.

लोह पोल- यह किले का अंतिम द्वार है, जो किले के परिसर के मुख्य भाग में बना हुआ है. इसके बायीं तरफ ही रानियों के हाथों के निशान हैं, जिन्होंने 1843 में अपने पति, महाराजा मान सिंह के अंतिम संस्कार में खुद को कुर्बान कर दिया था.

LIVE TV