मेघालय को मिला नया मुख्यमंत्री, संगमा संभालेंगे सूबे की कमान

अगरतला। मेघालय के मुख्यमंत्री को लेकर चल रही लम्बी बहस पर अन्तः विराम लग गया है। राज्य के नए मुख्यमंत्री कोनराड संगमा होंगे। सूबे में 19 सीटों पर जीत हासिल करने वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया है।

 

मेघालय को

बता दें मेघालय में मुख्यमंत्री बनने वाले कोनराड संगमा को विरासत में ही राजनीति मिली है।

कोनराड ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक के रूप में सदन में विपक्ष का नेतृत्व किया। 27 जनवरी 1978 को जन्मे कोनराड संगमा वेस्ट गारो हिल्स जिले के सेलसेल्ला निर्वाचन क्षेत्र का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया।

इससे पहले कोनराड संगमा 2008 में मेघालय के सबसे युवा वित्त मंत्री बने थे और अभी वह मेघालय की तुरा सीट से लोकसभा सदस्य हैं।

बता दें पीए संगमा के निधन के बाद कोनराड ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के मुखिया बने थे।

सियासत की शुरुआत

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कोनराड संगमा 1990 के अंतिम दिनों में पिता पीए संगमा के प्रचार प्रबंधक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। उस समय पीए संगमा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में थे।

यह भी पढ़ें:- युवाओं को अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करना चाहिए : पीएम मोदी

बता दें कि राकांपा से विवाद के बाद अलग होकर पीए संगमा ने जुलाई 2012 में नेशनल पीपुल्स पार्टी का गठन किया था।

कोनराड संगमा 2008 के विधानसभा चुनाव में राकांपा के टिकट पर अपने भाई जेम्स संगमा के साथ पहली बार विधायक चुने गए थे।

यह भी पढ़ें:- त्रिपुरा : माणिक सरकार से मिले बिप्लब देब, कयासों का बाज़ार गर्म

बता दें कोनराड मेघालय के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री बने। वह अभी तुरा सीट से लोकसभा सांसद हैं, जो उनके पिता पीए संगमा के निधन के बाद खाली हुई थी।

विरासत में मिली है संगमा को राजनीति

कोनराड संगमा को राजनीति विरासत में मिली है। उनके पिता पीए संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष रहे, जबकि उनकी बहन अगाथा संगमा पिछली कांग्रेस में मंत्री रही हैं। वहीँ कोनराड के भाई जेम्स संगमा भी विधानसभा सदस्य हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV