पूरे दो दिन जमेगी ‘यारों की महफिल’, ऐतिहासिक होगा हर एक कारनामा

वाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में शिखर सम्मेलन दो दिन तक चलने की संभावना जताई जा रही है। यदि दोनों नेताओं के बीच वार्ता को जारी रखने पर सहमति बनती है तो अमेरिकी अधिकारी दूसरे दिन की बैठकों का भी इंतजाम करेंगे।

सिंगापुर में शिखर सम्मेलन
ट्रंप और किम जोंग का 12 जून को मिलना तय हुआ है और इसके अगले दिन ट्रंप स्वदेश लौटने वाले थे लेकिन सिंगापुर में अमेरिकी अधिकारियों ने आकस्मिक ही दूसरे दिन भी ट्रंप और किम के बीच चर्चा पर विचार किया।

सिंगापुर में शिखर सम्मेलन

हालांकि, अभी तक व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि यदि ट्रंप, किम जोंग के साथ दूसरे दिन की वार्ता के इच्छुक हैं या नहीं लेकिन उन्होंने बातचीत में लचीलेपन की इच्छा व्यक्त की है।

यह शिखर सम्मेलन अमेरिका और उत्तर कोरिया के प्रमुखों के बीच पहली ऐतिहासिक वार्ता होगी।

यह बैठक 12 जून को सिंगापुर के समयानुसार सेंटोसा द्वीप के कैपेला होटल में होगी।

LIVE TV