मेरठ: माँ ने प्रेमी संग मिलकर की बच्चों की हत्या, नहर में फेकि लाश

मेरठ के देहलीगेट थाना क्षेत्र के खैरनगर निवासी महिला निशा बेग ने प्रेमी पूर्व पार्षद सऊद फैजी के साथ मिलकर अपने 10 साल के बेटे और छह साल की बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने वार्ड 65 से पार्षद रहे सऊद फैजी, निशा बेग, साद, आरिफ, कोसर और एक अन्य महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

लालकुर्ती पैठ इलाक़े में जूते की दुकान पर काम करने वाले शाहिद बेग पत्नी निशा बेग, बेटे मेराब व बेटी कोनेन के साथ रहते हैं। मेराब सेंट जोंस स्कूल में कक्षा तीन और कोनेन सेंट जोंस गर्ल्स स्कूल में कक्षा दो की छात्रा थी। बुधवार शाम 7:30 बजे भाई-बहन लापता हो गए थे। बृहस्पतिवार को पुलिस दिनभर सीसीटीवी कैमरे खंगालती रही।

सर्विलांस से संदिग्ध मोबाइल नंबरों की पड़ताल के दौरान पूर्व पार्षद सऊद फैजी और बच्चों की मां निशा बेग के बीच लंबे समय तक बातचीत होना पाया गया। पुलिस की कार्रवाई के पहले इस बारे में भनक लगते ही फैजी फरार हो गया था।

पुलिस ने रात में निशा और फैजी के तीन रिश्तेदारों को पकड़ कर पूछताछ की। एक घंटे बाद फैजी खुद थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि निशा से शादी करने के लिए उसने दोनों बच्चों की हत्या की है। गिरफ्तारी के बाद फैजी ने बताया कि हत्या के बाद दोनों बच्चों के शव भोला की झाल पर गंगा नहर में फेंक दिए, जानकारी मिलते ही पुलिस ने नहर में तलाश शुरू की।

LIVE TV