मेडिकल कॉलेज में बवाल, जूनियर डॉक्टर्स और बाहरी लड़कों में हुई झड़प

रिपोर्ट- विकास सोलोमन

कानपुर। मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स और बाहरी लोगों के बीच मंगलवार देर रात जमकर बवाल हुआ जिसमें पत्थर और लाठी डंडे चले। बीच सड़क में खूब अराजकता हुई। बवाल, तोड़फोड़ और मारपीट से हड़कंप मच गया। जूनियर डॉक्टर और बाहरी लड़के पुलिस के सामने हाथो में डंडे लिए सड़क पर गुंडई करते रहे। एसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

बवाल

मंगलवार देर रात मेडिकल कॉलेज गेट पर बाइक ओवरटेक को लेकर जूनियर डॉ और बाहरी लड़को में विवाद हो गया। जिसके बाद बाहरी लड़को ने अपने आधा सैंकड़ा साथियो को बुला लिया और डॉ को खुलेआम पीटने लगे। बाइके तोड़ दी और लाठी डंडो के साथ अराजकता फैलाने लगे और पीटने लगे। पुलिस पहुंची तो उनसे भी मारपीट की। इसके बाद डॉक्टरों से मारपीट और तोड़फोड़ की सूचना पर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की भारी भीड़ आ गयी और बाहरी युवकों को पीटने लगे।

पुलिस के सामने लाठी डंडे से पीटा और गाली गलौज की। जूनियर डॉक्टरों ने जमकर तांडव मचाया राहगीरों से मारपीट, ऑटो में तोड़फोड़ और अन्य बाइको को तोड़ डाला। एसपी भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और सभी को भगाया। मीडिया को मेडिकल कॉलेज के अंदर जाने से भी रोक दिया गया। सीनियर डॉ ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों से बाहरी लड़को ने मारपीट की बाइके तोड़ी और चेन लूटी। आरोपियों के खिलाफ करवाई के लिए तहरीर देंगे। कई जूनियर डॉ घायल भी हुए है।

यह भी पढ़े: सपा नेता ने जयाप्रदा को नाचने वाली और अमर सिंह को बताया दलाल

एसपी ने कहा कि हिंसक माहौल बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी, फिर वह कोई भी हो।  बीच सड़क पर गुंडई करने वालो को बख्शा नही जायेगा। पुलिस से अभद्रता की है, किसी को छोड़ा नही जायेगा। कड़ी से कड़ी करवाई की जायेगी।

LIVE TV