McDonald’s ने दी चेतावनी, कहा- इन 160 रेस्त्रां में न खाएं बर्गर

मैकडॉनल्ड्सनई दिल्ली। मैकडॉनल्ड्स ने अपने कस्टमर्स को बर्गर न खाने के लिए चेतावनी दी है। यह चेतावनी मैकडॉनल्ड्स ने उत्तर और पूर्वी भारत में कनॉट प्लाजा रेस्टॉरेंट्स( सीपीआरए) द्वारा संचालित ब्रेंडड आउटलेट्स में खाने के खिलाफ दिया है।

मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि इन रेस्टॉरेंट्स में उपलब्ध खाने के सामान उसके ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुरूप नहीं हैं, ऐसे में कस्टमर्स को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मैकडॉनल्ड्स के प्रवक्‍ता ने ये बातें कही हैं। उनके अनुसार इन रेस्‍टॉरेंट्स को बंद कर दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें-छोटी बचत वालों को झटका, सरकार ने चलाई कैंची, जानिए 10 बातें

बता दें कि मैकडॉनल्ड्स से संबंध तोड़ चुके उसके ज्‍वाइंट वेंचर पार्टनर सीपीआरएल पूर्वी और उत्‍तरी भारत में 160 रेस्‍टॉरेंट्स चलाती है। इस सप्‍ताह के शुरू में इनमें से 84 को बंद कर दिया गया था, क्‍योंकि सीपीआएल के लॉजिस्टिक्‍स पार्टनर राधाकृष्‍ण फूडलैंड ने बकाया पैसे की अदायगी नहीं करने का आरोप लगाते हुए सीपीआरएल को अपनी सर्विसेज बंद करने का फैसला किया था।

मैकडॉनल्ड्स के पूर्व सहयोगी विक्रम बक्शी ने कहा है कि नई लॉजिस्टिक कंपनी की सेवाएं लेने के साथ ही पूर्वोत्तर भारत में 84 बंद रेस्त्रां में से 16 को फिर खोल दिया गया है। बक्शी ने कहा है कि नया लॉजिस्टिक भागीदार कच्चे माल की कमी से प्रभावित रेस्त्रांओं को आपूर्ति करने में सक्षम है।

LIVE TV