भाजपा के खिलाफ फॉर्म में लौटीं मायावती, मोदी के लिए पेश की बड़ी चुनौती

लखनऊ। 2019 में होने वाले चुनावों में सपा-बसपा गठबंधन की भूमिका को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती आज बैठक करेंगी। मायावती ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शासन के 4.5 साल में भाजपा ने दलितों के नाम पर सिर्फ नाटक किया है। मोदी जी ने बीआर अम्बेडकर के बारे में मन की बात में बात की थी लेकिन उनकी मानसिकता बाबा साहेब के लिए बिल्कुल विपरीत थी। इसी वजह से भाजपा और आरएसएस को पिछले दशकों में सत्ता से बाहर रखा गया था।

मायावती

यह भी पढ़ें-टेरर फंडिंग: पुलिस को बड़ी कामयाबी, लश्कर को पैसा भेज रहे 10 अपराधी गिरफ्तार

मायावती ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा दलित और गरीबों विरोधी है। मोदी अम्बेडकर के नाम का जिक्र करते हैं कि अम्बेडकर को लाया गया तो भाजपा ने एक अतिरिक्त सीट पेश की।

यह भी पढ़ें-घास चर रहे मवेशियों पर बाघिन ने बोला हमला, जान बचाकर भागे लोग

आगे कहा कि हम (बीएसपी-सपा) अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक साथ नहीं आए हैं, हम तो बीजेपी के खिलाफ खड़े होने के लिए एकजुट हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग सपा और बसपा को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। गठबंधन का दिल से स्वागत हो रहा है,हमारी सरकार BJP को सत्ता में फिर से वापस नहीं आने देंगी।

LIVE TV