सामने आया 19 राशियों वाला प्राचीन कैलेंडर, दो मिनट में खोल देगा ‘असलियत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियां होती हैं, जिनसे हम अपने भविष्य के बारे में जानते है. लेकिन दुनिया की प्राचीन सभ्यताओं में से एक माया सभ्यता के मुताबिक 19 राशियां हैं. माया सभ्यता मैक्सिको की एक महत्वपूर्ण सभ्यता थी. माया सभ्यता की भविष्यवाणियों को काफी सटीक माना जाता है. इस सभ्यता के लोग जन्म तारीख और माह के आधार पर लोगों के स्वभाव और उनके भविष्य का पता लगा सकते थे. वे लोग हाब कैलेंडर के आधार पर भविष्य देखते थे.

माया सभ्यता

हाब कैलेंडर में 20-20 दिन 18 महीने और बचे हुए 5 दिन 19वें महीने में होते हैं. 19वें महीने के पांच दिनों को बेनाम दिन कहा जाता था.

  1. चेन

2 जनवरी से 21 जनवरी के बीच जन्में लोगों की चेन राशि है. इस राशि के लोग अंधेरे में सबसे ज्यादा ताकतवर रहते हैं. ये अपने आप में संपूर्ण होते हैं और आत्मविश्वास से भरे होते हैं.

  1. यैक्स

22 जनवरी से 10 फरवरी के बीच पैदा होने वाले लोग यैक्स राशि के हैं. ये लोग प्रेम भावना से भरपूर होते हैं. ये लोग शांति प्रिय होते हैं.

  1. सैक

11 फरवरी से 2 मार्च के बीच जन्म लेने वाले लोग सैक राशि के हैं. सुबह का समय इनके लिए सबसे शक्तिशाली होता है. इन लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोशनी में रहना चाहिए, जिससे इनकी बुद्धि विकसित होती है.

  1. केह

3 मार्च से 22 मार्च के बीच जन्में लोग केह राशि के हैं. ये लोग प्राकृतिक संतुलन बनाने में माहिर होते हैं. इनका रंग लाल है, इसलिए इनके भीतर गजब की ऊर्जा रहती है.

  1. माक

23 मार्च से 11 अप्रैल के बीच जन्म लेने वाले लोग माक राशि हैं. माक का अर्थ रहस्य ही होता है. ये लोग बेहद रहस्यमयी होते हैं. हमेशा खुद को छिपाकर रखने में विश्वास करते हैं.

यह भी पढे़ंः पैसा-प्रमोशन और मिलेगा सबकुछ, बस रंगों के चुनाव का रखना होगा ध्यान  

  1. के आंक इन

12 अप्रैल से 1 मई के बीच जन्म लेने वाले के आंक इन राशि के होते हैं. ये लोग धरती और सूर्य से शक्ति ग्रहण करते हैं. बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए सूर्य की रोशनी में बैठकर ध्यान करना चाहिए.

  1. मुवान

2 मई से 21 मई के बीच जन्म लेने वाले लोग मुवान राशि के लोग होते हैं. ये लोग छिपे हुए सत्य को उजागर करने में माहिर होते हैं.

  1. मैक्स

22 मई से जून 10 के बीच जन्म लेने वाले लोग बेहतरीन नेता साबित हो सकते हैं.

  1. कयब

11 जून से 30 जून के के लोग आध्यात्मिक दृष्टिकोण वाले होते हैं. ईश्वर से नजदीकी इन्हें बहुत प्रभावित करती है.

  1. कुमकु

1 जुलाई से 20 जुलाई के लोग स्थिर मानसिकता वाले और धैर्यवान होते हैं. अगर इनके आसपास कोई बदलाव होता है तो इन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.

  1. वायेब

21 जुलाई से 25 जुलाई के पांच दिन माया सभ्यता के अनुसार दुर्भाग्यपूर्ण दिन होते हैं. अगर किसी का जन्म इन दिनों में हुआ है तो इसका अर्थ यह नहीं कि वे अनलकी हैं. ऐसे लोग पर देवी-देवताओं की विशेष कृपा होती है.

  1. पॉप

26 जुलाई से 14 अगस्त को जन्में लोग नेतृत्व क्षमता के धनी होते हैं. इनके भीतर आत्मविश्वास दिखाई देता है.

  1. वो

15 अगस्त से 3 सितंबर को जन्में लोग चेन और साक राशि वालों की तरह ही होते हैं. अंधेरे में ये लोग ज्यादा ताकतवर होते हैं.

  1. सिप

4 सितंबर से 23 सितंबर के बीच जन्म लेने वाले लोगों का लकी रंग लाल है. ये लोग जितना ज्यादा प्रकृति के नजदीक रहेंगे उतना ही इनके लिए फायदेमंद हो सकता है.

  1. सॉट्ज

24 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच लोग स्वतंत्रता के साथ जीना पसंद करते हैं. ये खुले विचारों वाले होते हैं.

  1. सेक

14 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच जन्में लोगों के उद्देश्य ऊंचे और असामान्य रहते हैं. ये आगे बढ़ने के लिए हर प्रयास करते हैं.

  1. जुल

3 नवंबर से 22 नवंबर के बीच जन्में लोग धर्म और अध्यात्म पर गहरा विश्वास रखते हैं.

  1. याक्सिन

23 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच जन्म लेने वाले लोग दूसरों के लिए जीने वाले होते हैं. अगर किसी को कोई परेशानी हैं तो ये लोग सहायता करने के लिए भी तैयार रहते हैं. ये दूसरों पर शक करते है.

  1. मोल

13 दिसंबर से 1 जनवरी जन्में लोगों के विषय में कहा जाता है कि ये अपने साथियों की पूरी मदद करते हैं। इनके भीतर नेतृत्व क्षमता होती है.

LIVE TV