पैसा-प्रमोशन और मिलेगा सबकुछ, बस रंगों के चुनाव का रखना होगा ध्यान
रंग हमारे जीवन में बाकी चीजों की तरह ही अहम रोल निभाते हैं. रंगों की मदद से गरीबी को भी काबू कर सकते हैं. गरीबी को कंट्रोल करने का सबसे अच्छा तरीका कलर थेरेपी है. इससे पैसे की बचत कर सकते हैं. रंग ग्रहों को मजबूत बनाते हैं, जिससे धन का संचय करने में आसानी होती है.
बुध का हरा रंग और गुरु का पीला रंग धन लाभ को इकट्ठा करने में मदद करता है. कमाई के रास्ते खोलता है क्योंकि गुरु धन को बढ़ाता है. बुध का हरा रंग बुद्धि के जरिए धन का जुगाड़ करता है. घर की दीवारों पर हरी और पीली तस्वीरें लगाएं. परदे चादर और वस्त्र हरे-पीले रखें.
रंगों का ऐसे करें इस्तेमाल
लाल रंग
लाल रंग सूर्य और मंगल का होता है
लाल रंग सरकारी पद देने और प्रमोशन में मदद करता है.
नौकरी करते हों तो प्रोमोशन दिलवाता है.
लाल वस्त्र पहनें.
आपकी बेडशीट लाल हो. चादर-परदे लाल होने चाहिए.
किचन या डाइनिंग रूम में लाल रंग का प्रयोग हो.
पीला रंग
पीला रंग बिजनेस बढ़ाता है.
पीला रंग गुरु का होता है.
पीले रंग के प्रयोग से बिजनेस बढ़ता है.
गुरु मुनाफे को बढ़ाता है.
दूकान की गद्दी परदे आदि पीले लगाएं.
सारे फर्नीचर पीले रखें.
पीले वस्त्र पहने.
क्राकरी भी पीले रंग की होने चाहिए.
ग्राहकों को पीला लडडू खिलाएं.
काला-नीला रंग
काला-नीला रंग गरीबी को बढ़ाते हैं.
काला-नीले रंग का इस्तेमाल फिजूलखर्ची को बढ़ाता है.
काला-नीला रंग शनि-राहु का होता है, जो फिजूलखर्ची को बढ़ाता है.
काले-नीले वस्त्र ना पहनें. परदे चादर,खिड़की दरवाजे काले नीले ना रखें.