मशहूर बांके बिहारी मंदिर बना जंग का मैदान, श्रद्धालु और गार्डो के बीच हुई मारपीट

रिपोर्ट- अमित भार्गव

मथुराः वृन्दावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर एक बार फिर जंग का मैदान बनता दिखाई दिया। मामला इस बार भी दर्शनों को लेकर श्रद्धालु और मंदिर में तैनात गार्डो के बीच का है।  जिला मंदसौर मध्य प्रदेश निवासी ओमप्रकाश अपने परिजनों के साथ बाके बिहारी मंदिर दर्शन करने आये हुए थे, इसी बीच अधिकमास व एकादशी पर्व होने के कारण भीड़ के दबाव चलते वह दर्शनों के लिये लेडीज लाइन में चले गए, और इसी बात को लेकर श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मियों में आपस मे भिड़ गए।

बांके बिहारी मंदिर

मंदिर में हुए बवाल से जहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं सुरक्षा कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओ से आये दिन मारपीट करना चर्चा का विषय बना हुआ है, प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जहां श्रद्धालु व उसके परिजन बार बार सुरक्षाकर्मियों से अपनी गलती मानते हुए लाख गुहार लगाते रहे,  लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उनकी एक सुनी और वह  खुलेआम श्रद्धालुओ पर अपने हाथ गर्माते दिखाई दिए।

यहां बताते चले कि मंदिर में तैनात गार्डो द्वारा श्रद्धालुओ के साथ मारपीट का नजारा कोई पहली बार नही बल्कि पहले भी कई बार सुरक्षा कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओ के साथ मारपीट की  घटनाएं घठित होती रही है।

कमाल की बात तो यह है जब जब मंदिर में  श्रद्धालुओं और गार्डो के बीच मारपीट की घटना घठित होती है उस समय श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए लगे पुलिस के जवान कहां गायब हो जाते।

क्या वह इस प्रकार घटनाओं की ओर ध्यान नही देना चाहते या फिर श्रद्धालुओं के साथ होने बाली मारपीट की घटनाएं उन्हें कोई मायने नही देती।  अगर आलम यह रहा तो वह दिन दूर नही जब देश विदेश से आने बाले श्रद्धालु मंदिर में घटित होने वाली घटनाओं को सुन मंदिर में आने से भी कतराने लगे, हालाकि मंदिर घटित हुई घटना के बाद पीड़ित श्रद्धालु ओमप्रकाश ने मंदिर  प्रबंधन को लिखित पत्र देकर किसी प्रकार कार्यवाही न करने की बात कही है।

 

 

LIVE TV