
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के मचैल मट्टा यात्रा मार्ग पर स्थित चिशोती इलाके में भीषण बादल फटने से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के मचैल मट्टा यात्रा मार्ग पर स्थित चिशोती इलाके में भीषण बादल फटने से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से तत्काल संदेश मिलने के बाद अभी-अभी किश्तवाड़ के डीसी पंकज कुमार शर्मा से बात की। चोसिटी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बादल फटने से बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती है। प्रशासन तुरंत कार्रवाई में जुट गया है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है। मेरे कार्यालय को नियमित अपडेट मिल रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।