मशहूर गुलाटी के हमशक्ल को देख हैरान हुए सुनील ग्रोवर, जल्द करेंगे कमबैक
मुंबईः कपिल शर्मा का नया शो भी शुरू हो गया है. इस शो का टेलीकास्ट ऑडियंस पर खास असर नहीं छोड़ा पाया. साथ ही कपिल अपनी पुरानी टीम को भी मिस कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि पुराने साथी मिल कर काम करें. खासकर सुनील ग्रोवर कई बार माफी मांगने पर भी सुनील ने कपिल के साथ काम करने से मना कर दिया. लेकिन अब शायद ऐसा हो सकता है.
दरअसल सिंगर-होस्ट मेयांग चांग को डॉक्टर मशहूर गुलाटी का हमशक्ल मिल गया है, जो शायद कपिल के साथ काम करने को तैयार हो जाए.
इन दिनों मेयांग श्रीलंका में छुट्टियां मना रहे हैं. चांग ने अपने सोशल मीडिया कई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक फोटो उन्होंने ऐसी डाली है जो ‘कपिल शर्मा शो’ के एक मशहूर कैरेक्टर गुलाटी से मिलती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ेंः स्टार किड्स को नहीं लगता स्पॉटलाइट की चमक से डर, पहले से हैं तैयार
इस इंसान की शक्ल सुनील के बेहद कॉमिक कैरेक्टर डॉक्टर गुलाटी से मिलती है.
चांग ने सेल्फी ली और तस्वीर को सुनील को टैग करते हुए ट्वीट भी किया. वहीं सुनील भी इस फोटो को देख कर हैरान रह गए. उन्होंने जवाब में लिखा, ‘हा हा हा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा, ऐसा कौन दिखता है भाई “.
सुनील जल्द ही डिजिटल सीरीज के साथ कमबैक करने जा रहे हैं. उनके साथ बिगबॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे भी नजर आएंगी.
जैसा की Paritosh Tripathi ने बिलकुल सही फरमाया; Einstein नहीं, ये jobless Dr. Mashoor Gulati हैं 😂 . Bhai @WhoSunilGrover , आपकी याद आ गई! 🤗 #Dambulla #SriLanka pic.twitter.com/Ol9jYLjMIH
— Mister Chang (@MeiyangChang) March 27, 2018