मारुति Swift का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें इसके फीचर्स
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी का स्विफ्ट मॉडल सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में से एक है। अब मारुति ने अपनी इस कार का लिमिटेड एडिशन पेश किया है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के लिमिटेड एडिशन की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया है। हालांकि फीचर्स के मामले में इसे अपग्रेड किया गया है।
स्विफ्ट का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी अगले साल 2018 में ऑटो एक्सपो में पेश किया जाना है। लेकिन, उससे ठीक पहले मारुति ने अपने इस मॉडल को बाजार में उतारकर उत्सुकता बढ़ा दी है। हालांकि, कंपनी की ओर इस मॉडल की वेटिंग पीरियड 4 से 6 हफ्तों का रखा गया है।
कीमत में बदलाव नहीं
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के लिमिटेड एडिशन की कीमत 5.45 लाख से 6.34 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। लिमिटेड एडिशन में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। साथ ही फीचर को अपग्रेड किया गया है। स्विफ्ट के बोनट, डोर और रूफ को एकदम अलग और नया लुक दिया गया है जबकि कैबिन में मैचिंग सीट अपहोल्सट्री और स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
स्विफ्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहली स्विफ्ट जैसा ही 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन लगा है। पेट्रोल इंजन करीब 83 बीएचपी पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन 74 बीएचपी पावर और 190 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। स्विफ्ट 5 स्पीड मैनुअल गियर के साथ बाजार में उपलब्ध होगी।