Maruti Suzuki अगले महीने लांच करेगी Vitara Brezza का पेट्रोल वर्जन

Maruti Suzuki इस बात की घोषणा कर चुकी है कि वह अप्रैल 2020 से डीजल वाहन नहीं बनाएगी क्योकिं BS-6  कंप्लायंट इंजन के साथ कार की कीमत में इजाफा होता जिससे सेल पर बुरा असर पड़ता। ऐसे में कंपनी अब अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी vitara brezza को नए पेट्रोल इंजन के साथ 20 अगस्त को लांच तैयारी में है। भारत में काफी समय से पेट्रोल विटारा ब्रेजा का इंतजार किया जा रहा है।

vitara brezza

कंपनी विटारा ब्रेजा में सिफत पेट्रोल इंजन ही बदलेगी, बाकी इसके फीचर्स, डिजाइन आदि में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी विटारा ब्रेजा में 1.2 लीटर वाला ड्यूल जेट इंजन दे सकती है। यह वही इंजन है जो सी समय बलेनो को पावर देता है।

पेट्रोल इंजन के बाद गाड़ी की कीमत में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे। जीहां पेट्रोल इंजन के बाद ब्रेजा की कीमत करीब 6. 5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

नीतू सिंह के बर्थडे पर जानिए इस रोमांटिक कपल की खूबसूरत लव स्टोरी के बारें में…

माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही वैगन-आर का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारा सकती है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त में ही कंपनी WagonR EV पेश कर सकती है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार जरूर किया जा सकता है।

LIVE TV