सारी हैचबैक के पसीने छुड़ाने आ रही मारुती की ये लग्जरी एंड चीप कार

मुंबईः कार की सैर करना हर किसी को भाता है, चाहे वह अपनी हो या किसी और की. कुछ लोगों के लिए कार खरीदना बहुत ही आसान काम है. वहीं कुछ लोगों के लिए कार खरीदना किसी सपने से कम नहीं है. लोग पाई-पाई जोड़कर कार खरीदते हैं. लेकिन अब कार खरीदना बहुत ही आसान और सस्ता हो जाएगा, क्योंकि मारूति शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन कार कम दाम में लेकर आ रहा है, जो कम बजट में फिट बैठेगी.

कार खरीदना

इसे आम आदमी की कार का नाम दिया गया है. आम आदमी की सहूलियत को देखते हुए लो बजट कार को लॉन्च किया है, जो अपने ही सेगमेंट की कारों को कड़ी टक्कर देगी. इसका नाम “Crosshiker” है.

ये कार स्टाइलिश होने के साथ बाकी कारों को कड़ी टक्कर देगी. भारतीय कंपनी सुजुकी “क्रॉसहाइकर” को साल 2018 के मध्य तक भारत में लॉन्च कर सकती है.

इसके फीचर्स बहुत ही शानदार है. कार पर 796 सीसी का तीन सिलेंडर वाला एमपीएफ आई पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो ज्यादा से ज्यादा 47.3 बीएचपी की ताकत और 69 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. साथ ही मारूति सुजुकी क्रॉसहाइकर के इंजन को कंट्रोल करने के लिए इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स लगाए गए हैं.

मारूति क्रॉसहाइकर अधिकतम 24.7 किमी प्रतिलीटर का दमदार माइलेज देगी. इसकी कीमत कुल 2.7 लाख आंकी जा रही है. वहीं मारूति क्रॉसहाइकर के टॉप मॉडल की बात की जाए तो इसकी कीमत 4.5 लाख रूपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

LIVE TV