प्रचंड गर्मी में खराब पड़े हैं कई हैंडपम्प, नहीं ले रहा कोई सुध

बाराबंकी जिले के बनीकोडर के अंतर्गत आने वाले शुक्लनपुरवा गांव में कई हैंडपंप खराब पड़े हैं। इन हैंडपंपो पर निर्भर रहने वाले ग्रामीण काफी दिक्कत का सामना कर रहे हैं और अपने उपयोग लिए वो दूर-दूर से पानी ढो कर लाया करते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यहा आधे दर्जन से ज्यादा नल खराब पड़े हैं और इनकी तरफ आज तक किसी भी अधिकारी कर्मचारी ने मुड़कर नहीं देखा। कई बार तहसील दिवस पर भी शिकायत किया गया है, उसके बावजूद इन हैंडपम्पों की मरम्मत नहीं कराई गई।

जब इस मामले को लेकर खंडविकास अधिकारी रविशंकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खराब पड़े इन हैंडपम्पों के छोटे-मोटे खामियों को पंचायत स्तर से लगातार सही कराया जाता रहा है। हां ये अलग बात है कि जिन हैंडपम्पों में रिबोर होना है, उसका प्रस्ताव जल निगम को दिया गया है।

LIVE TV