पुलिस के लचर रवैये से नाराज कई पार्षद और रेजिडेंट धरने पर बैठे

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में बीजेपी के कई पार्षद और इलाके के रेजिडेंट धरने पर बैठ गए है। सभी का आरोप है की इलाके में कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं है और पुलिस कुछ करने के लिए तैयार नहीं है।

dharna

दरअसल बता दे कि मामला  25 दिन पहले एक नाबालिग बच्ची इंदिरापुरम इलाके से गायब हो गई थी। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पार्षदों और इलाके के लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही लड़की नहीं मिल पा रही है।

पार्षदों का आरोप है की इलाके के लोग जब बच्ची के माता-पिता के साथ धरने पर आ रहे थे। तो इलाके के दबंग दरोगा अभय खंड चौकी इंचार्ज ईलम सिंह ने पीड़ित परिवार को धमकाया और उन्हें थाने नहीं आने दिया गया।

यह भी पढ़े: पत्नी को धोखा देकर युवक कर रहा था दूसरा निकाह, मौके पर पोल खुलने से मचा बवाल

आरोप है कि दरोगा ने पीड़ित परिवार को बंधक बना लिया। जिसकी वजह से वह धरने पर भी नहीं आए। धरने पर बैठे हुए  लोग बीजेपी से जुड़े हैं और इलाके के कई पार्षद इस धरने में शामिल हुए है। इंदिरापुरम इलाके में कानून व्यवस्था बेपटरी है। दबंग दरोगा इलम सिंह के व्यवहार से सब लोग परेशान हैं। पीड़ितों को धमकाता है और किसी का मुकदमा दर्ज नहीं करता।

LIVE TV