Mann ki Baat 62th Edition : अब बदली विचारधारा के साथ विकास करेगा भारत, महिलाओं के लिए बने नए अवसर

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे अपने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम  से देश को संबोधित  कर रहे हैं. पीएम मोदी मन की बात के 62वें संस्करण को संबोधित करेंगे. 26 जनवरी को अपने पिछले संबोधन में प्रधानमंत्री ने लोगों से नए दशक में नए संकल्प के साथ भारत माता की सेवा करने का आग्रह किया था. PM Modi का ये इस साल का दूसरा रेडियो कार्यक्रम है.

man ki baat 62th

मिशन साहस के बारे में भी पीएम मोदी ने बाद की. पीएम ने काम्या जो कि उसके साहस और फिटनेस के लिए thumbs up दिया. पीएम मोदी ने बिहार के पूर्णिया में महिलाओं की बात भी की.
उन्होंने कहा कि यहां कि महिलाओं ने सरकारी सहायता से रेशम के धागे तैयार किए और फिर खुद ही साड़ियां बनाना शुरू कर दी. पीएम ने कहा कि इस बात का असर पूरे इलाके पर पड़ रहा है और अब केवल रेशम के कीड़ों पर न निर्धारित रह आगे बढ़कर उत्पाद कर रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं “मन की बात”

पीएम मोदी ने बायो फ्यूल से उड़ने वाले विमान को लेकर भी बात की. उनका कहना था कि लद्दाख में बायोजेट फ्यूल से उडाया गया कदम बहुत ही महत्वपूर्ण होगा. हम आगे भी इस पर काम करते रहेंगे.

पीएम मोदी ने इसरो के युविका कार्यक्रम के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा स्टूडेंट स्पेस से जुड़ी और इसरो के काम करने के तरीकों को देखा जा सकता है. इसके लिए स्टूडेंट भी रजिस्टर कर सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अब श्रीहरिकोटा से होने वाली रॉकेट लांचिंग को आम जनता देख रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सभी स्कूल और प्रिंसिपल इसरो के इस कार्यक्रम का लाभ उठाए.

 

LIVE TV