दोषियों को पकड़ने में सेना से मदद का मुख्यमंत्री का आग्रह, जानें पूरा मामला
इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने सेना से तीन सितंबर को विद्यार्थियों व गायकों की एक टीम से अवैध कर वसूलने और पिटाई करने वालों को पकड़ने में मदद करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा, “हमने जनरल ऑफिसर कमांडिंग से आग्रह किया है कि वह दोषियों की तलाश व गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमांडो की मदद करें।”
यह भी पढ़ें:- मोहन भागवत ने कह दी ये बड़ी बात, जिसे जानकार हर ‘हिंदू’ को होगा गर्व
नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-इसाक मुइवाह(एनएससीएन-आईएम) द्वारा, तामेंगलांग जिले के नुनगबा में घटित इस घटना में किसी तरह की संलिप्तता से इंकार करने पर उन्होंने कहा, “जेलियांगरांग जनजाति समेत कुछ अन्य समूह हैं, जिन्होंने कहा है कि घटना में एनएससीएन-आईएम का हाथ है।”
यह भी पढ़ें:- राजनीतिक गलियों के शहंशाह निकले सिंधिया, कर दिया ‘मामा’ पर घातक प्रहार
उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार दोषियों को पकड़ने का हरसंभव प्रयास कर रही है।
देखें वीडियो:-