राजधानी में 23 और 24 फरवरी को होगी मैनेजमेंट समिट, लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा  

नई दिल्ली: देश का अग्रणी कंसल्टेंसी हाउस ‘टॉप रैंकर्स मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स’ राजधानी में अपनी 19वीं नेशनल मैनेजमेंट समिट करावा रहा है. इस समिट में FORE स्कूल ऑफ मैनेजमेंट भी अपना सहयोग दे रहा है. ये समिट होटल लॉ मेरेडियन में 23 और 24 फरवरी को होगी.

मैनेजमेंट समिट

इस समिट का विषय रचनात्मकता के माध्यम से व्यापार में उत्कृष्टता है.  दो दिनों के इस सम्मेलन में कॉर्पोरेट्स और शैक्षणिक संस्थानों से प्रसिद्ध वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है. इस सम्मलेन में रचनात्मकता के माध्यम से व्यापार में सुधार, परिवर्तन और प्रदर्शन पर जोर देने वाले विभिन्न मुद्दों पर विचार साझा किए जाएंगे. इस अवसर पर सीईओ ऑफ़ द ईयर , कंपनी ऑफ़ द ईयर, नेतृत्व उत्कृष्टता, महिला नेतृत्व भूमिका के लिए लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा.

मैनेजमेंट समिट में जुटेंगे दिग्गज

इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ. मंगू सिंह, (मैनेजिंग डायरेक्टर, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) और स्पीकर प्रबीर झा होंगे. उनके साथ पद्मश्री डीआर प्रीतम सिंह भी अपने विचार साझा करेंगे.

इसके अलावा डॉ. ए के बल्यान (सीईओ – ऑयल एंड गैस रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लि.). प्रेम सिंह, (अध्यक्ष ग्लोबल एचआर वोकहार्ट लिमिटेड), परमजीत सिंह (अध्यक्ष और सीईओ एबीडी इंडिया), आलोक निगम, (वरिष्ठ वीपी समूह CHRO भारतीय समूह), एसआई सिद्दीकी (मुख्य दिग्गज मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड), राघवेंद्र (सीनियर वीपी एंड ग्लोबल हेड एचआरडी इंफोसिस बीपीएम), उमेश ढाल (एचआर और एमएस एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत के निदेशक) भी अपने विचार रखेंगे.

 

LIVE TV