‘काला’ देखने पहुंचे शख्स को किया गया गिरफ्तार, थिएटर में कर रहा था ये काम

मुंबई। सोशल मीडिया पर जहां फिल्‍मी सितारे पायरेसी रोकने की मांग कर रहे हैं वहीं ये चोरी का बिजनेस कम होने की बजाय बेखौफ बढ़ता जा रहा है। पायरेसी की जाल साउथ की फिल्‍में हमेशा से फंसती रही हैं। हाल ही राजनीकांत की फिल्म काला की भी पायरेसी हुई है। लेकिन काला की पायरेसी करना एक शख्‍स को भारी पड़ गया है।

काला की पायरेसी

खबरों के मुताबिक सिंगापुर में फिल्‍म काला की स्‍क्रीनिंग आयोजित की गई थी। इस दौरान वहां मौजूद एक श्‍ख्‍स ने फेसबुक लाइव के जरिए फिल्‍म दिखानी शुरू कर दी। तकरीबन 40 मिनट तक वह श्‍ख्‍स फिल्‍म को लाइव दिखाने में कामयाब रहा। इस बीच जब थिएटर मैनेजर की नजर उसपर पड़ी तो उन्‍होंने उसे गिरफ्तार करवा दिया।

काफी विवादों का सामना करने के बाद फिल्म के ऊपर से बैन हट चुका है। काला भारत के अलावा विदेश में भी रिलीज हुई है। यह पहली भारतीय फिल्‍म है जिसे स‌उदी अरेबिया में रिलीज किया गया है। फिल्‍म का पहला शो सुबह 4 बजे से लगा है। विदेश में फिल्‍म को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: होशियार! आ रही है ‘वो’ जिसके आने से मर्द को भी होगा दर्द

इस फिल्‍म को रजनीकांत के दामाद धनुष ने प्रोड्यूस किया है। इसमें रजनीकांत के अलावा हुमा कुरेशी और नाना पाटेकर लीड रोल में हैं।

खबरों के मुताबिक, फिल्‍म की रिलीज से आईटी कंपनी इतनी खुश है कि उसने अपने कर्मचारियों को आज (7 जून) के दिन छुट्टी दे दी है।

LIVE TV