ममता बनर्जी करेंगी प्रधानमंत्री से आज मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली यात्रा पर हैं और इस दौरान वो प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी। ममता बनर्जी और पीएम मोदी की यह मुलाकात आज 24 नवंबर को शाम 5 बजे होगी। इस मुलाकात को बहुत ही अहम बताया जा रहा है क्योंकि इस दौरान ममता बनर्जी सीमा सुरक्षा बल का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने और त्रिपुरा में रहे अत्याचारों के मुद्दे उठाएंगी। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले ममता बनर्जी का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा बेहद खास माना जा रहा है।

पीएम से मुलाकात के दौरान ममता सीमा सुरक्षा बल का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने और त्रिपुरा में हो रहे अत्याचारों के मुद्दे उठाएंगी। आपको बता दें कि बीते दिनों त्रिपुरा में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने कहा था कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग या अनुच्छेद 355 कहां है? भारत सरकार द्वारा त्रिपुरा को कितने नोटिस भेजे गए है? उन्हें संविधान की परवाह नहीं है। उनका एक ही दायित्व है कि वे लोगों को धोखा दें। ममता आगे कहती है कि त्रिपुरा में ‘पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले’ और एक युवा नेता सायनी घोष की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसदों के धरने में वह शामिल नहीं हो सकेंगी, लेकिन उनके साथ निश्चित तौर पर एकजुटता व्यक्त करेंगी।

विपक्ष को एकजुट करने में जुटीं ममता बनर्जी-
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा के दौरान ममता बनर्जी के कई विपक्षी नेताओं से मिलने और 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मुकाबला करने के लिए अपनाए जा सकने वाले तरीकों पर चर्चा करने की संभावना है। ममता बनर्जी, संसद में टीएमसी की रणनीति पर फैसला करने के लिए पार्टी के सांसदों के साथ एक बैठक भी करेंगी। दिल्ली यात्रा के दौरान इस बार ममता बनर्जी, सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं करेंगी, जबकि इससे पहले वह दिल्ली आने पर हमेशा कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करती थीं। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने संकेत दिया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस बार शायद सोनिया गांधी से ना मिलें.

आपको बता दे कि कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। तीनों नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कीर्ति आजाद के साथ उनकी पत्नी पूनम आजाद और पुत्र भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।

LIVE TV