
17 अक्टूबर 2022 को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लि विभिन्न राज्यों में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाले गए थे। 9500 से कुछ ज्यादा डेलिगेट ने वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया था. कांग्रेस के चुनाव पदाधिकारियों ने 96 फीसद तक वोटिंग होने का दावा किया था.

बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में काउंटिंग प्रक्रिया शुरू हुई। सभी प्रदेशों से आए मतपत्रों को एकसाथ मिलाकर मतगणना की गई जिसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को विजयी घोषित किया गया है। इस चुनाव में खडग़े के साथ शशि थरूर का मुकाबला था। अब 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है।