हंसने और हंसाने वाले चेहरे के पीछे छुपा दर्द, #MeToo अभियान से किया जाहिर

मल्लिका दुआमुंबई : फेमस कॉमेडियन मल्लिका दुआ वैसे तो अपने जोक्स और मजाक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में होने का कारण बहुत ही गंभीर है. हाल ही में हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एलिसा मिलानो ने #MeToo अभियान शुरू किया. इसके तहत उन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताते हुए पूरी दुनिया की महिलाओं से आग्रह किया कि अगर किसी भी महिला ने अपने साथ यौन शोषण झेला है तो वह सब भी आगे आ कर इस बात का खुलासा करें. ऐसा करने से शायद लोग यह समझ पाएं की यौन शोषण की जड़ें कितनी अंदर तक घर कर चुकी हैं.

इससे शायद यह भी साबित किया जा सके कि यह कोई छोटी या नजरअंदाज किए जा सकने वाली घटना नहीं है..एलिसा के इस ट्वीट पर अभी तक 27,000 से ज्‍यादा ट्वीट आ चुके हैं, जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने साथ हुई घटनाओं का खुलासा किया है. ऐसे में अ‍ब मल्लिका ने बचपन में अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना का खुलासा किया है.

यह भी पढ़ें : इरफान को मिला ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का साथ, मचेगा धमाल

मल्लिका के साथ जब यह घटना हुई तब वह महज 7 साल की उम्र की थीं. मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर यौन उत्पीड़न को लेकर आपबीती बताई और #Metoo लिख कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.

उन्होंने लिखा, ‘Me Too.. “मेरी ही कार में हुआ. मेरी मम्मी कार चला रही थीं और वो पीछे की सीट पर बैठा था. उसका हाथ पूरे समय मेरे स्कर्ट के अंदर था. मैं उस समय 7 साल की थी. मेरी बहन 11 साल की थी. उसके हाथ मेरे स्कर्ट के अंदर सभी जगह गए और मेरी बहन की पीठ पर भी गए. मेरे पापा जो दूसरी कार में थे, उन्होनें उसी रात उसके जबड़े को तोड़ दिया था.”

मल्लिका इससे पहले भी एक बार उबर में उनके साथ की गयी छेड़खानी के की बात सोशल मीडिया पर जाहिर कर चुकी हैं. मल्लिका, विनोद दुआ की बेटी हैं. विनोद एक पत्रकार हैं.

 

LIVE TV