खास मर्दों के लिए हुई जबरदस्त खोज, मार्केट में आने को तैयार ‘3rd ऑप्शन’

न्यूयार्क। महिलाओं के लिए बाजार में मौजूद गर्भनिरोधक गोली की तरह अब मर्दों के लिए भी गोली जल्द उपलब्ध होगी। शोधकर्ताओं ने ऐसे यौगिक की खोज की है जो शुक्राणु की गतिशीलता पर नियंत्रण रख सकता है। यह निषेचन की क्षमता को कम कर सकता है।

मर्दों के लिए

इसका इस्तेमाल करके पुरुषों के लिए भी अब निरोध की गोली बनाई जा सकती है जो आबादी नियंत्रण के लिए कारगर उपाय साबित हो सकती है। ईपी055 नामक यह यौगिक शुक्राणु की गतिशीलता को शिथिल कर देता है और इससे हारमोन पर भी कोई असर नहीं होता है।

यह भी पढ़ें : दूध के साथ इन 7 चीजों को खाया… समझो यमराज के दर्शन होने वाले हैं

जर्नल पीएलओएस वन में प्रकाशित इस शोध में दावा किया गया है कि इस यौगिक से ‘पुरुष-गोली’ बनाई जा सकती है जो जन्म दर को नियंत्रित करने में कारगर साबित होगा और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होगा। वर्तमान में मर्दों के लिए कंडोम और नसबंदी के उपाय उपलब्ध हैं।

परीक्षण के तौर पर इसका उपयोग नर बंदरों पर किया गया, जिसमें कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया।

यह भी पढ़ें : देखभाल न करने का अंजाम है भयानक, आपके व्हील चेयर पर बैठा देंगी ये गलतियां

इसकी शोधकर्ता अमेरिका के ओरेगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी स्थित ओरेगन नेशनल प्राइमेट रिसर्च सेंटर की मेरी जेलिंस्की ने कहा, “उपयोग के 18 दिन बाद सभी लंगूरों में पूरी तरह से सुधार के लक्षण पाए गए।”

LIVE TV