मकर संक्रांति पर करेंगे ये उपाय तो बन जाएंगे बिगड़े काम

मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी और तिल-गुड़ दान देने का विधान है. मकर संक्रांति पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. इस विशेष अवसर पर दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इस बार संक्रांति का स्नान दोनों दिन यानी 14 और 15 जनवरी को किया जा सकता है. आज से खरमास खत्म हो जाएगा. मकर संक्रांति के दिन स्नान, दान, जाप और हवन किया जाता है. मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य का बहुत शुभ संयोग बना है.  कुछ बातों का ध्यान दें तो बड़े-बड़े काम बन जाएंगे.

मकर संक्रांति

इस साल बच्चे पढाई में खूब अच्छे हो जाएं तो एक जोड़ा घी भरा दीपक, सफेद बत्ती और एक जोड़ा माचिस मंदिर में दान करें.

सरकारी नौकरी पाने या सरकारी प्रमोशन के लिए आज रविवार को विशेष सूर्य उपाय करें. लाल चन्दन डालकर नहा लें. सूर्य को शहद और लाल सिंदूर वाला जल चढ़ाएं. घी के दीपक और गुगल धुप से आरती करें और ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें.

अगर कोई एग्जाम है तो लाल रुमाल में एक लाल मिर्च लेकर घर से पूरब दिशा में निकलें. गुलिक काल सबसे शुभ है, जो दोपहर तीन बजे से साढ़े चार बजे तक रहेगा.

अगर विदेश में नौकरी करने या पढ़ाई करने जाना है तो आज का व्रत करो. नमकीन मूंग दाल चावल की खिचड़ी का दान करो. सूर्य को गुड़ जल चढ़ाना शुरू करो. पान पर लाल सिंदूर रखकर हनुमान जी को चढ़ाना चाहिए.

अगर सरकारी नौकरी या प्रमोशन चाहिए तो सूर्य को मीठा गुड़ जल चढ़ाएं. नारियल गोले में चीनी भरकर दान करें और आज एक मीठा पान खाएं. मकर संक्रांति से व्यापार का सामान, सोना, चांदी, जमीन, मकान, वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं.

 

 

LIVE TV