14 और 15 दोनों दिन रहेगा मकर संक्रांति का पुण्य काल, बन रहा ये खास योग

देश भर में आज कई त्योहार का मनाए जा रहे हैं. उत्तर भारत में लोग जहां मकर संक्रांति मना रहे हैं, तो वहीं केरल में पोंगल, असम में माघ बिहु और गुजरात में लोग उत्तरायण मना रहे हैं. मकर संक्रांति के दिन सूर्य दक्षितणायन से उत्तरायण होते हैं. इस दिन सूर्य उपासना का विशेष महत्व है. मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी और तिल-गुड़ दान देने का विधान है. मकर संक्रांति पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है.

मकर संक्रांति

ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस साल सूर्य का मकर राशि में प्रवेश दोपर दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर होगा.

देवी पुराण के अनुसार संक्रांति से 15 घटी पहले और बाद तक का समय पुण्यकाल होता है.

यह भी पढ़ेंः मकर संक्रांति पर यूं ही नहीं इस्तेमाल होता काला तिल, सूर्य से है गहरा रिश्ता

संक्रांति 14 तारीख की दोपहर में होने की वजह से साल 2018 में मकर संक्रांति का त्योहर 14 जनवरी को मनाया जाएगा.

इसका पुण्यकाल सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक होगा जो बहुत ही शुभ संयोग है क्योंकि इस साल पुण्यकाल का लाभ पूरे दिन लिया जा सकता है.

15 जनवरी को मकर राशि में सूर्योदय होने के कारण करीब ढ़ाई घंटे तक संक्रांति के पुण्यकाल का दान पुण्य किया जा सकेगा.

इसी के चलते संक्रांति का स्नान दोनों दिन यानी 14 और 15 जनवरी को किया जा सकता है.

LIVE TV